साइकिल सवार बालिका को डंपर ने कुचला मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम

इमामगंज कौशाम्बी - मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सन्यासीपुर बैरागीपुर चौराहा के पास एक डंफर नम्बर UP96T0384 के चालक ने साईकिल से जा रही लड़की को पीछे से टक्कर मार दी जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई सड़क हादसे में लड़की की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के अनुसार बिल्लू उम्र 16 वर्ष पुत्री अवधेश कुमार निवासी दलेलागंज मवई थाना महेवाघाट साइकिल से कहीं गए थे दोपहर बाद वह साइकिल से वापस घर लौट रहे थे जैसे ही लड़की महेवाघाट थाना क्षेत्र के सन्यासी पुर बैरागी पुर के पास पहुंचे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बालिका को रौंद दिया है जिससे बालिका की घटनास्थल पर मौत हो गई है

सड़क हादसे में बालिका की मौत की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई ग्रामीणों ने डंफर को पकड़ लिया लेकिन डंफर चालक मौके से भागने में कामयाब हुआ जैसे ही घर वालो को हादसे की सूचना मिली रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए परिजनों के सहयोग से ग्रामीणों ने रोड पर लड़की का शव रख कर चक्का जाम कर दिया जब  पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर कई थाने की फोर्स व मंझनपुर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुच कर परिजनों एवं ग्रामीण जनता को समझा बुझाकर रोड से जाम को हटवाया व परिजनों को अस्वासन दिया की उचित करवाई की जायेगी और डंफर को मौके पर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट