गर्मी महीना शुरू होने के साथ नल जल योजना की खुली पोल

चाँद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चाँद(कैमूर)।।  गर्मी महीने शुरू होने के साथ ही लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों को नल से जल देने की सरकारी योजनाओं की पोल खुलने लगी। कुढनु मोहम्मदपुर ऐकौनी गाँव में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। इन गांवों में महादलित बस्ती में नल से जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोहदन पंचायत के मोहम्मद पुर महादलित बस्ती में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। मुसहर जाति के दर्जनों परिवार स्वच्छ पानी नहीं पीने को मिल रहा है। दर्जनों मुसहर जाति के लोगों ने बीडीओ से मिलकर चापाकल लगाने की मांग की है। लोहदन पंचायत के वार्ड नं चार में दो गाँव पहरैचा एवं मोहम्मद पुर टोला है। पहरैचा गाँव में नल जल की टंकी तो लगाई गई है। लेकिन महादलित बस्ती को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार जो टोला नल जल योजना से दुरी पर है। वहाँ के लोगों को पेयजल के लिए समरसेबुल पंप लगाने की व्यवस्था है। लेकिन पिछले पांच सालों में नहीं नल जल योजना से महादलित बस्ती को लाभ दिया गया नहीं समरसेबुल पंप लगाया गया। पेयजल संकट के लिए बीडीओ मुखिया से कहकर थक गये लेकिन आज भी पानी के लिए महादलित बस्ती के लोग तरस रहे हैं। 80 जनसंख्या वाले मुसहर जाति के लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर गर्मी महीने शुरू होने के पहले पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि मोहम्मद पुर महादलित बस्ती में जल्द ही पेयजल उपलब्ध करा दी जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट