जीबी कॉलेज रामगढ़ के शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर संघ के कर्मचारी संघ के तत्वधान में प्रतिरोध दिवस मनाया गया



एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि कैबिनेट के निर्णय को कैबिनेट ही बदल सकता है।


कैमूर(भभुआ)।।  बिहार सरकार के कैबिनेट के फैसले से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अस्तित्व पर संकट आ गया है। पहले से ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचनाओं की काफी कमी है ऐसे में विश्वविद्यालय की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला इसके अस्तित्व को समाप्त करने वाला है उपरोक्त बातें ग्राम भारती महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह ने कही बताते चलें कि महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना देते हुए सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है बताते चलें कि   गुरुवार को ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ के प्रांगण में शिक्षक संघ एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के तत्वाधान में प्रतिरोध दिवस मनाया गया ज्ञात हो कि 25 एकड़ जमीन पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के बिना विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। बिहार सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के नाम पर दे दिया गया इसके चलते विश्वविद्यालय महाविद्यालय एवं सभी कर्मियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया धरना में निर्णय लिया गया कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज का निर्माण स्वागत योग्य कदम है लेकिन विश्वविद्यालय के अस्तित्व को समाप्त करके नहीं हम सभी लोग सरकार से मांग करते हैं कि मेडिकल कॉलेज के लिए अन्य जगह जमीन आवंटित किया जाए और विश्वविद्यालय के अस्तित्व को बचाया जाए धरना में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह अध्यक्ष राधेश्याम सिंह दिनेश सिंह राधा मोहन सिंह डॉक्टर सोमनाथ सिंह अरविंद कुमार सिंह डॉ विनोद कुमार सिंह प्रधान सहायक श्री भोला सिंह लेखपाल छोटे लाल त्रिपाठी संतोष सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट