हेरा फेरी कर अपात्र ने उठाया शहरी प्रधानमंत्री आवास का लाभ

सीडीओ से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराने और पीएम आवास की रकम की रिकवरी कराए जाने की लोगों ने की मांग

 कौशाम्बी ।। डूडा कार्यालय में सर्वेयर जूनियर इंजीनियर और परियोजना अधिकारी के भ्रष्ट कारनामो के बाद अपात्र लोगों को आवास दिए जाने का मामला धीरे-धीरे सामने आ रहा है शासन ने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी को भ्रष्ट मानते हुए पहले ही जिले से हटा दिया है और उनके कारनामों पर जांच शुरू करा दी गई है उनके जाने के बाद एक मामला फिर प्रकाश में आया है मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद मंझनपुर के नेता नगर निवासी सोमवती देवी पत्नी दीपक कोटार्य ने गलत तरीके से तथ्य छिपाकर शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है 

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि इनके पास पहले से पक्का मकान है लेकिन पक्का मकान को छिपाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवास योजना का लाभ प्राप्त किया है शिकायतकर्ता का कहना है कि गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास के आवंटन का लाभ पाने वाली सोमवती देवी से शहरी प्रधानमंत्री आवास की रकम की वसूली कराई जाए और धोखाधड़ी करने वाली सोमवती देवी पर मुकदमा दर्ज कराया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट