बकाया धनराशि वसूलने को लेकर विद्युत विभाग प्रयासरत

कौशाम्बी ।। जिले के विद्युत विभाग ने विद्युत बिल बकाया वसूलने को लेकर इनदिनों पूरे जिले में प्रयासरत है इसी क्रम में सराय अकिल विद्युत ऊपकेन्द्र के कर्मचारी जगह जगह घूम कर बकाया धनराशि वसूलने औऱ विद्युत विछेदन का कार्य कर रहे है।आज सराय अकिल ऊपकेन्द्र के अवर अभियंता अतुल श्रीवास्तव ने अपने टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कई गाव में वसूली और विद्युत विछेदन का कार्य किया।मंझनपुर फीडर के मयूहरिया ग्राम,जलनिगम फीडर के उरई अशरफपुर,और सराय अकिल में बकाया विद्युत बिल और विद्युत विछेदन का कार्य किया।

 जे ई अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि आज कुल 49 कनेक्शन काटे गए है जिनमे से 5 लोगो ने विद्युत बिल का भुकतान कर दिया है।और 8लाख 25 हजार रुपये की बकाया वसूली की गई है।और उन्होंने ने यह भी जानकारी दिया कि आगे यह कार्य जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट