राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 के पास खेत में मिली नवजात बच्ची

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर)।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोहुआ खुर्द गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 के पास अरहर के खेत में एक नवजात बच्ची को किसी के द्वारा रख दिया गया था। जिसे गांव के ही एक महिला के द्वारा लालन पालन के लिए घर ले जाया गया। बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 के बगल में शुक्रवार को सुबह करीब 6: बजे शौच करने जा रहे ग्रामीणों के द्वारा अरहर के खेत में एक नवजात शिशु को देखा गया। जिसके बाद इसकी जानकारी मिलने पर गांव के ही माया देवी पति श्रीराम राम के द्वारा बच्ची को लालन पालन करने के लिए उठाकर अपने घर ले जाया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन के टीम लीडर विनोद कुमार यादव एवं नीतू कुमारी मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को मांगने की कोशिश किए लेकिन बच्ची को ले गए परिजनों के द्वारा उसका स्वयं पालन पोषण करने की हठ की जाने लगी। जिसके बाद इसकी सूचना दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को मिली थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बच्ची को रखे परिजनों को सूचना देकर दुर्गावती थाने बुलाया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष के काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन कर्मियों के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद एंबुलेंस से बच्ची को दत्तक ग्रहण संस्थान भभुआ ले जाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर बच्ची को पायी महिला ने बताया कि हम लोग बच्ची को पालन पोषण करने के लिए ले गए थे। नवजात बच्ची को घर ले जाने के बाद घर में खुशी मनाई गई एवं मिठाई भी बांटी गयी। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को चाइल्डलाइन कर्मियों को देकर घर जा रहे हैं। बच्ची का बढ़िया से लालन-पालन हो यही हम लोगों के लिए खुशी की बात है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट