
खाद दुकान से पुलिस ने किया शराब बरामद
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 26, 2021
- 297 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव बाजार स्थित एक खाद दुकान से पुलिस ने 42 बोतल 8 पीएम शराब बरामद की है । प्रभारी थानाध्यक्ष भृगुनाथ राम ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाजार स्थित पीएनबी के बगल में कुशवाहा कटरा के खाद दुकान में अवैध शराब रखी गई है । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद कर ली । दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाई है। दुकान का लाइसेंस है या नहीं और सीज करने का कार्य अनुसंधान के बाद किया जाएगा ।
रिपोर्टर