मनौरी रेलवे प्लेटफार्म पर मिला महिला का शव

कौशाम्बी ll पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी रेलवे स्टेशन पर शौचालय के समीप शुक्रवार की दोपहर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली है। अचेत महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस को दी एम्बुलेंस ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चायल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से उक्त महिला की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। महिला ब्लाउज साड़ी पहने हुई थी। डाक्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट