
कार सवार दो लोगों को मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर किया घायल
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Feb 26, 2021
- 537 views
जौनपुर ।। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में पाली बाजार के पास कार सवार दो लोगो को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर किया घायल
बताते चलें कि रामपुर नद्दी निवासी शाहनवाज खान अपने अहमदाबाद के मित्र सिराज खान के साथ कार से मड़ियाहूं की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे पूछा भाई साहब आप कहां जा रहे हैं तो शहनवाज ने कहा कि हम को मड़ियाहूं जा रहे है। इतना कहते हुए मोटर साइकिल पर दो अज्ञात लोग आगे की तरफ जा कर कार को रोक लिए और वहां पहले से ही 10 की संख्या में मौजूद अज्ञात लोगो ने लाठी डंडा रॉड से शाहनवाज के दोस्त सिराज खान को गाड़ी से बाहर खींच कर हमला कर दिया । बीच-बचाव करने पर शाहनवाज पर भी हमला कर दिया। मारपीट में दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। किसी तरह से परिजनों को सूचना मिली , सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल मड़ियाहूं वाराणसी रोड स्थित शिफा हॉस्पिटल पर इलाज कराने के लिए ले गए । इलाज कराने के बाद मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर दिए।
घटना पाली बाजार के चंद कदम दूर पाली ग्राउंड के पास की है । रामपुर नदी निवासी शहनवाज खान ने बताया कि हम लोग अहमदाबाद में रहते हैं यहां पर बहुत कम रहते हैं। यहां कौन से ऐसे मेरे दुश्मन हो गए कि हमको पता नहीं।मुझे तो मारे लेकिन हमारे दोस्त जो कि यहां के हैं भी नहीं अहमदाबाद के हैं उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने प्रशासन से दोषियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्टर