पुलिस ने सफेद शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद(कैमूर)।। तीन महीने पहले बरामद शराब के फरार कारोबारी को पुलिस छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने भटानी गाँव के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24 कार्टून शराब जब्त किया था। पुलिस को देखकर शराब कारोबारी एवं वाहन चालक अंधेरे का फायदा लेकर भागने में सफल हो गये थे। पुलिस ने मौके पर से 24 कार्टून शराब एवं पिकप गाड़ी को जब्त कर थाना लेकर आ गई थी। पुलिस ने वाहन चालक या मालिक को शुक्रवार को भभुआ से अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया। वाहन मालिक के बयान पर मोहनिया छापेमारी कर शराब कारोबारी तेजू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा पुलिस शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में कोई कोताही नहीं कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि तीन महीने पहले बरामद शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश कर रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट