भगवान गौतम बुद्ध एवं संत रविदास जी के प्रतिमा का अनावरण किया गया

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सुडिया गांव के दलित बस्ती में पूर्व से लगाए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब के प्रतिमा के बगल में ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध एवं संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण के बाद संत रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रसाद में खीर का वितरण सुबह से लेकर शाम तक होता रहा। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार संजय मल्होत्रा के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध एवं संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा का पट खोलकर माल्यार्पण करते हुए मूर्ति का उद्घाटन किया गया। और संजय मल्होत्रा ने कहा कि रविदास जैसा संत आज तक कोई नहीं हुआ है और ना ही कोई होगा। अगर जिनको सीख लेनी है तो संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर सीख ले सकते हैं और संत रविदास जी के चरणों में पूजा अर्चना करने से कुछ नहीं होता है उनके बताए हुए मार्ग पर ग्रामीण जनता चलने का काम करें। सिर्फ अनुयाई बनने से काम नहीं चलने वाला है। क्योंकि रविदास जी एक ऐसे महान शिरोमणि की उपाधि पाने वाले व्यक्ति थे जो अपने जीवन में मूर्ति पूजा और तीर्थ यात्रा दिखाओ में रविदास बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते थे और उसे अंधविश्वास समझते थे। उक्त गांव में प्रतिमा का अनावरण के मौके पर साबूलाल राम, हरिश्चंद्र राम ,राम सेवक राम, कुतुबुद्दीन अली  दुर्गावती भाग दो से भाभी जिला परिषद के प्रत्याशी श्रवण राम, रामकुमार राम, भिखारी राम, रमेश राम, जितेंद्र राम, सुदर्शन राम, करीमन राम, अनिल राम, मनोज राम, रामसूरत राम, अंगद राम, त्रिवेणी राम, शिवचरण दीवाना प्रकाश राम वकील राम महाबली राम विजय राम शिव मुनि राम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट