महान संत गुरु रविदास जयंती धूम धाम से मनाई गई, कोरोना को लेकर नहीं निकाली गई शोभायात्रा



:- रामगढ़ संत रविदास कमेटी के नव युवकों ने सादगी के साथ की पूजा



रामगढ़(कैमूर)।। स्थानीय प्रखण्ड के रामगढ़ पावर हाउस के समीप संत रविदास कमेटी रामगढ़ द्वारा महान संत गुरु रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविदास कमेटी के नव युवकों  एवं ग्रामीणों के द्वारा सादगी के साथ पूजा अर्चना की गई. बताते चले कि संत रविदास जी की जयंती पूरे देश मे धूम धाम से मनाया जाता है  संत रविदास जी

कबीर जी के समकालीन थे रविदास  जी की ख्याति से प्रभावित होकर सिकन्दर लोदी ने दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था मध्युगीन साधकों में रविदास का विशेष स्थान है वह ब्यक्ति की आंतरिक भावनाओं और आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानते थे रविदास जी महाराज का शिष्य बनाना स्वीकार किया इस संदर्भ में रविदास के अनुयायियों ने कहा कि ऐसे परिवार मे जन्मकर समाज की कुरीतियों को दूर करने का संत रविदास जी ने काम किया ऐसे महान संत के कारण हमलोग का जीवन धन्य है और कोशिश यही है कि हमलोग अध्यात्म का जीवन जी कर आपना जीवन धन्य करे तथा हक हलाल का जीवन बिताए . अनुयायियों ने कहा कि संत सत गुरु रविदास जी से प्रार्थना करते है अपनी कृपा हम सभी पर बनाए रखें.वही कमेटी के अध्यक्ष अजय राम ने बताया कि संत सत गुरु रविदास जी के बताये हुए     मार्ग पर हमलोग चलते है  और उन्हें ही हमलोग अपना भगवान मानते है,वही वार्ड सदस्य उषा देवी ने बताया कि सत गुरु संत रविदास विश्वगुरु है हमलोग श्रद्धा से उनकी पूजा करते है मौके पर अजय राम (अध्यक्ष),संतोष राम,अवध बिहारी राम,रामकांत राम,लालमोहर राम,भारत राम 

,भारत सिपाही,मुंशी राम,गौतम खरवार मुखिया प्रतिनिधि रामगढ़,रामदेव राम ,सचिदानंद राम (मास्टर),सीता यादव ,जंगली राम,सुरेंदर पासवान ठिकेदार,पिंटू राम,अनिल राम,प्रभात राम,मुंशी चौधरी,डब्लू नट,कन्हैया राम सहित हजारों महिला और पुरुष मौजद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट