रामगढ़ में श्री विष्णु महायज्ञ के अनुष्ठान को लेकर क्षेत्रवासियों के द्वारा श्री हनुमत ध्वजा रोपण किया गया

झंडा यात्रा में भारी तादाद में महिला पुरुष शामिल हुए, परिक्रमा के बाद श्री महावीर मंदिर के पास झंडा गाड़ा गया



कैमूर (भभुआ)।। रविवार को स्थानीय प्रखंड के रामगढ़ महावीर मंदिर से श्री त्रिदंडी स्वामी जी के अगुवाई में श्री सद्गुरु श्री राघवाचार्य स्वामी जी महाराज के शिष्य अंगरा पीठाधीश्वर काशी वाले श्री श्री 108 श्री संत हयग्रीवाचार्य स्वामी जी महाराज के तत्वधान में श्री विष्णु महायज्ञ के अनुष्ठान को लेकर भव्य श्री हनुमत ध्वजा रोपण को लेकर रामगढ़ बाजार सहित पूरे गांव की परिक्रमा कर ध्वज को मंदिर के पास ले जाकर गाड़ा गया आपको बताते चलें कि श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन से रामगढ़ क्षेत्र की  ग्रामीण जनता और आसपास के लोग काफी खुश दिखे बताते चलें कि झंडा यात्रा में भारी तादाद में लोगों ने भाग लिया एवं उत्साह के साथ झंडा लेकर परिक्रमा करते हुए जयकारे लगाए गए इस दौरान प्रत्येक घर से पुरुष एवं महिलाओं समेत युवा नौजवान एवं ग्रामीण जनता ध्वजा रोपण यात्रा में मौजूद रहे और सभी ने कहा की श्री विष्णु महायज्ञ  के होने से वैश्विक महामारी नोबल कोरोना काल से निजात मिलेगी और सभी ने उम्मीद जताया कि क्षेत्र के लोग श्रद्धा भाव से अपना सहयोग प्रदान कर श्री विष्णु महायज्ञ को सफल बनाने में योगदान करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट