
आजाद समाज पार्टी की भिवंडी कार्यकारिणी घोषित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 27, 2021
- 572 views
भिवंडी ।। सनोबर हॉल वंजार पट्टी नाका स्थित आजाद समाज पार्टी की प्रदेश महिला आघाडी अध्यक्ष श्रीमती नेहाताई शिंदे की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी.इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एड सुमित साबडे ,मायाताई कांबले अध्यक्ष उल्हासनगर, श्रीमती रेनुकाताई आठवले उपाध्यक्ष उल्हासनगर आदि गणमान्य उपस्थित थे.उक्त अवसर पर नेहाताई शिंदे व एड सुमित साबडे द्वारा भिवंडी अध्यक्ष पद के लिए ए जी खान ,उपाध्यक्ष पद हेतु धानाजी किशन गणानारा तथा वसीम तुफेल सिद्दीकी को महासचिव पद हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष ए जी खान ने शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद देश भर में आम जनता की समस्याओं का समाधान करने हेतु हर संभव प्रयासरत हैं,इसी तरह हम अपनी टीम के साथ शहर की मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.प्रदेश अध्यक्ष महिला आघाडी नेहाताई शिंदे ने भिवंडी की टीम तथा भिवंडी वासियों को बधाई देते हुए आजाद समाज पार्टी के उद्देश्य व कार्यप्रणाली पर विस्तार रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पार्टी नहीं संघटन है जो सभी को न्याय दिलाने के लिए स्थापना से ही प्रयासरत है और आजाद समाज पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में देशभर में देशवासियों की सेवा करने के तत्पर है.सभी को न्याय, शिक्षा,अमन शांति तथा रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना ही एएसपी का लक्ष्य है.इसी प्रकार अन्य नेताओं की अपेक्षा हमारे नेता भाई चंद्रशेखर आजाद आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय उपलब्ध रहकर हर संभव प्रयासरत रहते हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है.अंत में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अमूल्य मत को बेचना बंद करें.उक्त अवसर पर अफसार अहमद खान, अब्दुस्सलाम बस्ती वाला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन सलाहुद्दीन शेख ने किया.
रिपोर्टर