
नागांव से साईन मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 28, 2021
- 329 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगाकर वाहनों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.वही पर स्थानीय पुलिस आऐ दिन वाहन चोरी करने वाले चोरों को हिरासत में लेकर भारी संख्या में चोरी के वाहन भी बरामद करती रही है.इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत नागांव, हनुमान मंदिर के पास घर के नीचे पार्किंग की गयी अजित कालुराम झुकर की मोटरसाइकिल क्रमांक MH04,KB 3930 को 24 फरवरी के मध्य रात्रि के दरम्यान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है.जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शेलके कर रहे है।
रिपोर्टर