तस्करी कर लाये जा रहे गोवंश तस्करो से हुई पुलिस मुठभेड़

कौशाम्बी ।। एक बदमाश अनीश पुत्र इदरीश निवासी रामपुर को पैर में लगी गोली, घायल। एक अन्य शमशाद निवासी किदवई नगर जिला मुजफ्फरनगर गिरफ्तार।

कोखराज बाईपास पुल के नीचे पुलिस व गोवंश तस्करो में हुई मुठभेड़। पुलिस ने 20 बैलो से लदी एक ट्रक बरामद की। ट्रक में 3 बैल मृत पाए गए। मुठभेड़ के दैरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय , दरोगा मोहहमद जमीर , हर्रायपुर चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह , सिपाही विक्रम सिंह , चेतन बाबू , अनूप कुमार शामिल रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट