डीजल पेट्रोल से बढ़ी महंगाई के चलते बे पटरी हुई उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था---परवेज

संगठन ने मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी ।। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली कर डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन संगठन ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर की सड़कों पर धरना प्रदर्शन सभा कर पेट्रोल-डीजल गैस से बढ़ी हुई महंगाई पर कुठाराघात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है सरकार को मूल्य नियंत्रण करना होगा और डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों को जीएसटी में लाया जाए इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय में डीजल पेट्रोल गैस बढ़ोत्तरी से महंगाई तेजी से बढ़ा है जिसका बोझ उठाने में मजदूर किसान युवा छात्र महिलाओं के साथ-साथ आम आदमी सहन नहीं कर पा रहा है इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है आए दिन जगह-जगह पर मां बहन बेटियों के साथ बलात्कार हत्या करने के बाद हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं वक्ताओं ने कहा कि गांव शहर में लूटपाट खुलेआम हो रहे हैं और पुलिस बिना रुपए के काम नहीं कर रही है धरना प्रदर्शन के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने और डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों को कम करने की मांग की है इस मौके पर हाजी परवेज महमूद एस एम मेहंदी सरदार हुसैन रिजवी नैय्यर रिजवी फैजी जाफरी हाजी कुरैश जाफरी एहतेशामूल हक इकरार अहमद मोहम्मद मोनिस अली अहमद अनस अख्तर मोहम्मद हाशिम आफताब अहमद शिवराज भारती हाजी शमीम बाबा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट