जिला अधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन का लगवाया दूसरा टीका

कौशाम्बी ।। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। कोरोना वैक्सीनेशन से पहले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स चेकिंग एवं हैण्ड सैनिटाइजेशन किया गया। 

              जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सिनेशन का द्वितीय टीका लगवाने के बाद जिला अस्पताल के एसएनसीओ में भर्ती लावारिस बच्ची का हाल-चाल जाना। उन्होने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती बच्ची के स्वास्थ्य की देख-रेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, उसके स्वास्थ्य का निरन्तर ध्यान रखा जाये। जिला अस्पताल के एसएनसीओ वार्ड में आउटसोर्सिंग संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का 06 माह से मानदेय न मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी को एजेन्सी आर0के0 इन्टरप्राइजेज से बात करते हुए तत्काल संविदा कार्मिको का मानदेय दिलाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि यदि संविदा कार्मिकों का 24 घण्टे के अंदर मानदेय नहीं प्राप्त होता है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट