जलालपुर पट्टी गांव में जय जवान जय किसान मंच के बैनर तले हुआ आयोजन

कौशाम्बी ।। मूरतगंज बिकास खण्ड क्षेत्र के जलालपुर पट्टी गांव में जय जवान जय किसान मंच के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां गरीब ग्रामीणों किसानों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई इस मौके पर मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है और सही प्रत्याशी का चुनाव कर गांव ग्रामीण का विकास किया जा सकता है उन्होंने इस मौके पर सोच समझकर सही प्रत्याशियों के चुनाव किये जाने की अपील ग्रामीणों से किया है

इस मौके पर मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने कहा कि एक ईमानदार प्रधान प्रत्याशी के चयन गांव की दिशा दशा बदल सकता है गांव के बिकास को लेकर प्रत्याशी के लिए एक पढ़े-लिखे साफ-सुथरी छवि वाले युवा के चयन पर जोर दिया गया जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने कहां की इमानदारी से काम करने वाला व्यक्ति ही परिवर्तन कर सकता है गांव के विकास को लेकर मौके पर उपस्थित मंच के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर आने वाले पंचायत चुनाव में सही प्रत्याशी के चुनाव की बात स्वीकार की है संगठन के युवा साथी रितेश गौतम धनंजय कुशवाहा भैयालाल बब्बू त्रिपुरारी पाल शरद चंद्रा सहित तमाम लोगो ने बैठक में भाग लिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट