महिला दिवस के अवसर पर खतौनी और पट्टा देकर महिलाओं का किया सम्मान

कोखराज कौशाम्बी ।। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चायल तहसील के उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या और नायब तहसीलदार दीक्षा पाण्डेय ने महिलाओं के सम्मान के लिए एक नया तरीका निकाला है उप जिला अधिकारी और नायब तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र की महिलाओं के मृतक वरासत के मामले में उनके नाम खतौनी में दर्ज बारासत के अभिलेख दिए हैं और साथ-साथ जिन महिलाओं के पास आवास की भूमि नहीं थी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आवास हीन महिलाओं को आवास का पट्टा देकर एसडीएम और नायब तहसीलदार ने महिलाओं का सम्मान किया है चायल तहसील में वरासत की खतौनी दे कर नायब तहसीलदार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान किया चार महिलाओं को पट्टा आवंटन किया इस मौके पर मोहम्मद पुर गांव की कमल देव पत्नी स्वा बलवन्त,सविता देवी पत्नी स्वा सुशील ,राम सवारी सुमिन्त्रा आदि की जमीन का मृतक वरासत कर महिलाओं को आरक्षण प्रमाण पत्र दिया गया है

इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूरज कली पत्नी त्रिभुवन, सुंदरिया पत्नी लाल जी,कविता पत्नी लक्ष्मन कमला देवी,पत्नी राजेन्द्र काजी पुर आदि को आवासीय भूमि के लिए पट्टा आवंटन किया गया है नायब तहसीलदार और उप जिलाधिकारी चायल का महिलाओं को अधिकार देने के तरीके की लोगों ने सराहना की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट