अजुहा स्थित देवस्थान भैरव बाबा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर

कौशाम्बी ।। नगर पंचायत अजुहा स्थित देवस्थली भैरो बाबा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण रेन बसेरा निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी निधि से 25 लाख की अनुदान राशि अवमुक्त किया है।

समाजसेवी मंगल प्रसाद मौर्य के अथक प्रयास से देवस्थली भैरव बाबा मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरु हो गया है। भैरो बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों की मन की मुरादें पूरी होती है। भक्तों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए

मंगल प्रसाद मौर्य नेताजी का कहना है कि माननीय डिप्टी सीएम के निर्देशन में आगामी नवरात्रि तक मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, रेन बसेरा पूरी तरह से भक्तों ठहरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। सरकारी मानक के अनुसार देवस्थान परिसर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। देवस्थली का कायाकल्प शुरू होते ही दुकानदारों, पुजारियों तथा दूरदराज से आने वाले भक्तों ने समाजसेवी नेताजी का गुणगान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए माननीय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का इलाकाई जनता ने धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट