पान दुकान की गुमटी तोड़कर चोरो ने हजारों रुपये का समान किया चोरी

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुरा गाँव में रविवार की रात्री में चोरो ने एक पान दुकान की गूमटी तोड़कर हजारों रुपये का समान चोरी कर लिया। जिसके बाद सुबह दुकानदार के द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी। बताते चलें कि गांव के ही चन्द्रभान तिवारी एक गुमटी में पान की दुकान खोले थे रोज की भाती रविवार को रात में अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। सुबह जब दुकान खोलने के लिए आये तो देखा की गुमटी को तोड़कर उसमें रखा हजारों रुपये का समान चोरी कर लिया गया है इसके बाद इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट