
लंबी बीमारी से परेशान साधु ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Sep 12, 2018
- 474 views
राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी । आदमपुर थाना अंतर्गत राजघाट पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई।जब एक साधु ने पुल से अपने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।प्रत्यक्षयदर्शियो के अनुसार गेरुआ वस्त्र पहनकर एक व्यक्ति ने अपने बैग से गमछा निकाल कर राजघाट पुल के एंगल से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। मृतक साधु के जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमे अंग्रेजी में लिखा था कि दोनों किडनियां खराब हो जाने की वजह से उसे बहुत दर्द रहता है और दर्द बर्दाश्त न कर पाने के वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। पुलिस का कहना है कि तलाशी के दौरान साधु की जेब से सुसाइड नोट के आलावा उसके पास से पहचान के लिए कोई भी ऐसी चीज़ नहीं मिली है।जिससे व्यक्ति की पहचान स्पस्ट हो सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के रूप में कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्टर