11 पुड़िया हीरोइन के साथ तीन हीरोइन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


 दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती बाजार से हीरोइन के साथ 3 लोगों को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर फैयाज फारुकी उर्फ बबलू फारुकी ,जावेद अली एवं रम्भू साह तीनों कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती बाजार निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 11 पुड़िया हीरोइन बरामद किया गया। बताते चलें कि दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा हीरोइन बेचा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद दुर्गावती पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके 3लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करते हुये  आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट