जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें अधिकारी - सांसद विनोद सोनकर

कौशाम्बी ।। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयमंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर 16 मार्च को लोकसभा क्षेत्र के कौशाम्बी विकास खण्ड के म्योहर गाॅव व विकास खण्ड कड़ा के सौरई बुजुर्ग व सिराथू विकास खण्ड के कोखराज गरीब कापूरा गाॅव एवं मूरतगंज विकास खण्ड के सैयद सरावां गाव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुये तथा लोगो की समस्यायें सुनें एवं निस्तारण करते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कियें। चौपाल में बोलते हुये सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा देश व प्रदेश के गाॅव गरीब के लिये अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ हमारे देश व प्रदेश के सभी उपेक्षित गरीबों को मिल रहा है। वर्तमान देश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा हैं। जिसमें काफी हद तक सफल भी है। देश में लगातार वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है और सभी को चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन सुरक्षित व कारगर है। इससे डरने की आवश्यकता नही है। चरणबद्ध तरीके से सभी को टीकाकरण करवाना चाहिये जिससे हम अपने देश से इस महामारी को भगा सके इस महामारी ने लाखो करोड़ो लोगों का रोजगार चला गया। कितने ने अपनो को खो दिया। ऐसी पुर्नबृत दोबारा न हो। चौपाल के दौरान  रामसवारी पत्नी दुज्जे ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मुझे विधवा पेेंशन नही मिलती है। ग्राम म्योहर की कौशिल्या पत्नी कमलेश, सुनीता पत्नी गुलाब ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की मांग की। म्योहर गाव की ही लखपतिया पत्नी राजाराम ने वृ़द्धा पेंशन की मांग की। सौरई बुजुर्ग के राम सुरेमन, मनोज कुमार साहू, ने आवास की मांग की। इसी गाव की रामआसरे वृद्धा पेंशन व कमलावती ने विधवा पेंशन के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। अन्तु का पुरवा के ज्ञान कुमार गौतम ने प्रार्थना पत्र देकर बैनामा शुदा जमीन पर निर्माण रोकवाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। इसी तरह कोखराज के धनपती, रामस्वरूप, अनूप, जगरूप मिश्री लाल आदि ने प्रार्थना पत्र देकर आवास व वृद्धा पेंशन की मांग की। उक्त प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण करते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा। चौपाल में प्रमुख  रूप से कोखराज पूर्व प्रधान गुलेश बाबू,विजय यादव, वी डी ओ स्वेता सिंह,लेखपाल बसन्त लाल गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी अर्चना सरोज, शिवाकान्त मिश्रा, पिन्टू द्विवेदी, संदीप पांडेय, अजय सिंह पटेल, पुष्पराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द सिंह, कमलेश सोनकर, रमेश पाल, सप्तमी पण्डा, रामराज मौर्य, अनिल विश्वकर्मा दिनेश सोनकर, राजेन्द्र अग्रहरी, मुन्ना सिह पटेल, बलराम पाल, सांसद के मीडिया  प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपास्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट