चकाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब माफिया गिरफ्तार

जमुई ।। चकाई पुलिस द्वारा बीते गुरुवार की देर रात तीन बाइक सवार शराब तस्करों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया एवं मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया.गिरप्तार शराब तस्करों की पहचान महेंद्र सौरेन पिता स्व मंजू सौरेन ग्राम केंचुआ थाना चकाई,राकेश यादव पिता स्व नन्दकिशोर यादव साकिन बाराह बांध थाना सोनो एवं इंद्रदेव कुमार पिता रामदेव यादव साकिन पेलवाजन थाना सोनो के रूप में हुई.वहीं इस बारे में चकाई थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के चतरो की और से तीन बाइक सवार द्वारा 9 कार्टून में छिपाकर विदेशी शराब लाई जा रही है.इसके बाद उनके द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर जिसका नेतृत्व वे स्वयं कर रहे थे जिला पुलिस बल के सहयोग से जोगिया नदी के पास वाहन जांच चलाया गया.इसी बीच चतरो की ओर से आ रहे तीनों बाइक सवारों को रोकर जब बाइक की जांच की गई तो 9 कार्टून में भरा अंग्रेजी शराब बकाडी,रॉयल स्टेग एवं केन बियर लगभग 100 लीटर शराब जब्त किया.वहीं मौके पर ही पुलिस द्वारा शराब लदी बाइक को भी जब्त कर तीनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.इस मामले में प्रथमिकी दर्ज कर चकाई पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट