पुलिस ने दुर्गावती के ककरैथ मार्ग से एक डस्टर कार से 334 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


 दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डस्टर कार से 334.38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जबकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली थी की एक डस्टर कार से भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब का खेप लाई जा रही थी। जिसके बाद दुर्गावती पुलिस के द्वारा दुर्गावती ककरैथ मार्ग में घेराबंदी किया गया। पुलिस की गाड़ी को देखते हुए शराब तस्कर अपनी डस्टर गाड़ी को घुमा कर तेज रफ्तार से भागने लगे। इसके बाद पुलिस के द्वारा पीछा किया गया तो शराब तस्कर बिछिया गांव के सामने डस्टर गाड़ी को छोड़कर भाग निकले। इसके बाद पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो  उसके अंदर से 8 पीएम टेट्रा पैक 180 एमएल 816 पीस,रॉयल स्टेज 375 एमएल 216 पीस,रॉयल स्टेज 750 एमएल 108 पीस,रॉयल चैलेंज 375 एमएल  48 पीस,ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल 20 पीस कुल मिलाकर 334.38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा अंग्रेजी शराब के साथ डस्टर कार को दुर्गावती थाना लाया गया जहां पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट