आदर्श नवयुवक संघ द्वारा संचालित फुटबॉल के पहले मैच में बिहार इलेवन ने सोनपा को 2-0 से हराया

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष रहे


कैमूर (भभुआ) ।। मंगलवार को हाई स्कूल के मैदान में आदर्श नवयुवक संघ द्वारा संचालित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका पहला मैच सोनपा बनाम  बिहार इलेवन के बीच खेला गया मैच l का मुख्य अतिथि प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष रहे मैच प्रारंभ होने से पहले सभी खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर खेल का श्रीगणेश किया गया। इस रोमांचक मुकाबले के मौके पर खेल मैदान के प्रांगण में खिलाड़ियों के साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चे खेल ग्राउंड पर पहुंच सभी खिलाड़ियों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन कर शोभा बढ़ा रहे थे इस मौके पर सभी पैक्स अध्यक्षों सहित कमिटी के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया किया इसके बाद खेल प्रारंभ हुआ खेल का आंखों देखा हाल जमुना सिंह राठौर एवं रवि सिंह तथा मैच रेफरी का निर्णायक  भोला सिंह लाइन मैन विमलेश सिंह,संदीप तिवारी एवं फोर्थ रेफरी का भूमिका कमलाकर तिवारी ने निभाया इस मैच में दोनों टीमों के तरफ से विदेशी खिलाड़ियों में नाइजीरिया और नेपाल की खिलाड़ियों का अपने खेल से प्रभावित किया इस टूर्नामेंट में देवैथा, बारे,रामगढ़,महेन,गोड़सरा/बंगाल, इलाहाबाद की टीमें भाग ले रही है यह टूर्नामेंट 23 मार्च से 26 मार्च तक लगातार होगा इसके बाद 1,और 2 अप्रैल को सेमीफाइनल और 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा मौके पर संचालन की भूमिका में रहे विक्की सिंह संतोष तिवारी काशी सिंह सुशील चौधरी अभिषेक सिंह बड़े, सिंह शक्ति सिंह आजाद सिंह और पैक्स अध्यक्षों में गजेंद्र सिंह राजू सिंह बिर बहादुर सिंह लोहा चौधरी धर्मेंद्र सिंह छोटन सिंह (भोखरी) सहित हजारों दर्शक एवं खेल प्रेमी  मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट