जमुई जिले के सिमुलतला और चंद्रमंडीह पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली बड़ी सफलता लगभग 200 kg विस्फोटक बरामद

जमुई ।। जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था विस्फोटक सिमुलतला और चंद्रमंडीह के थाना पुलिस ने और संयुक्त रुप से एसएसबी के कमांडेंट के संयुक्त अभियान में आज चौपला पंचायत के खोरी जंगल से पुलिस ने लगभग 200 केजी विस्फोटक छोटे कंटेनर में बंद था जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब उस जगह पर पहुंची और जब वहां पर खुदाई की गई तो सभी दंग रह गए चार छोटे छोटे कंटेनर में विस्फोटक रखा गया था अभी सब को बाहर निकाल कर चंद्र मंडीह थाना लाया गया है उसकी जांच की जा रही है आखिर किस मनसे से विस्फोटक रखा गया था हालांकि अभी तक यह समझ में नहीं आया है विस्फोटक किसने रखा था हालाकी आज से ही पुलिस हो गई है अलर्ट क्योंकि कल और परसों माओवादियों के द्वारा दक्षिण बिहार और झारखंड बंद बुलाया गया है जिसको देखते हुए पुलिस काफी मुस्तैद हो गई है इसी दौरान यह विस्फोटक बरामद हुआ है अब देखना यह है कि जमीन के अंदर किसने और क्यों रखा था इस अभियान में चंद्र मंडीह थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह श्री आई हेम चंद्र सिंह सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार शिवराज सिंह समस्त एस एस बी बी कंपनी एवं डी कंपनी के जवान सिमरतल्ला के थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मोहम्मद आर सी शशि भूषण आदि पुलिस टीम के मिलकर घटना की छानबीन कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट