बदल सकता है कई गांव का आरक्षण

कौशाम्बी ।। यूपी पंचायत चुनाव आपत्तियों  का निस्तारण करने का काम शुरू हो गया है इससे कई गावों का आरक्षण बदल सकता है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी आरक्षण सूची का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है वही जिले में आपत्तियों की भरमार लगी है अनुमान लगाया जा रहा है कि दूबारा आरक्षण सूची जारी करने से पहले आरक्षण सूची के मुताबिक दावेदारों ने मानक से ज्यादा चुनाव प्रचार प्रसार में खर्च कर दिया अब उन्हें नई आरक्षण सूची नहीं भा रही है इसलिए हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार जोरों पर है

चुनावी भंडारे के चूल्हे पड़े है अभी ठंडे 

इस समय की बात की जाए तो मानो सभी दावेदारों को सांप सूंघ गया इस समय गाँवों में खामोशी छाईं हुई है लेकिन कौशाम्बी प्रशासन के तेवर शख्त नज़र आ रहें हैं कौशाम्बी जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह व पुलिस अधिक्षक अभिनंदन सिंह के निर्देशानुसार आये दिन कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट करके मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजने का काम जोरों पर है 

कौशाम्बी में पहले से तीन गुना ज्यादा आपत्ति इस नयी सूची जारी होने पर लगा दी गई है आपत्ति लगाने वालो में सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान उम्मीदवार हैं उसके बाद नंबर दो पर जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी के लिए भी आपत्तिया दाखिल की गयी है पंचायती राज विभाग की ओर से आज और कल आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा इन अंतिम सूचियों को 26 मार्च तक जारी किया जाना है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट