कड़ा धाम थाना क्षेत्र में विवाद के दौरान पूर्व प्रधान को मारी गोली,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशाम्बी ।। जनपद में कड़ा थाना क्षेत्र से एक व्यापारी को उसके घर में घुस कर गोली मारने का मामला सामने आया है, म्योहरा ग्राम में दो पक्षों में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाई गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कड़ा धाम दो पक्षों में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने से पंकज केसरवानी उर्फ कबाड़ी निवासी दारानगर गंभीर रूप से घायल हो गए है, आरोपी द्वारा घर में घुस कर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से की राउंड गोली मारी गई है, जिसमें बताया जा रहा है कि छः राउंड गोली चलाई गई है, घायल को एक गोली पेट पर, एक सीने के करीब और एक गोली पैर पर लगी है घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट