दूसरे सेमीफाइनल में महुअर ने रामगढ़ को 1-0 से हराया

रविवार को खेला जाएगा बिहार इलेवन बनाम महुअर के बीच फाइनल का मुकाबला


कैमूर (भभुआ)।।  रामगढ़ शनिवार को हाई स्कूल के मैदान में आदर्श नवयुवक संघ द्वारा संचालित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफानील मैच रामगढ़ बनाम महुअर के बीच खेला गया जिसमे मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह (मुखिया,मसौढा))एवं विशिष्ट अतिथि उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन सिंह रहे।मैच प्रारंभ होने से पहले अतिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया। इस खेल में पहले हाफ तक दोनों टीम गोल रहीत रही दोनों टीमों के तरफ से बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया इस रोमांचकारी खेल का दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया लेकिन सेकेंड हाफ में महुअर के टीम के तरफ से 7 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी हिमांशु ने 20वे मिनट में गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया। वही रामगढ़ के तरफ से गोल करने पर गुरुचरण चौधरी ने 5100 रुपया का प्रोत्साहित राशि देने की घोषणा की।मैच का आंखों देखा हाल जमुना सिंह राठौर,विनोद सिंह,भूपेंद्र सिंह, तथा मैच का निर्णायक भोला सिंह लाइन मैन विमलेश सिंह,संदीप तिवारी एवं तीसरे निर्णायक  की भूमिका कमलाकर तिवारी ने निभाया। मौके पर,जयप्रकाश सिंह,रघुवंश सिंह संचालन की भूमिका में रहे विक्की सिंह संतोष तिवारी काशी सिंह सुशील चौधरी अभिषेक सिंह,शक्ति सिंह,डब्लू सिंह,अजय सिंह, रवि सिंह यादव,पप्पू चौबे,अरुण तिवारी, पैक्स अध्यक्ष लोहा चौधरी, सतेंद्र सिंह,राजू सिंह,पप्पू सिंह सहित हजारों दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट