
अचानक झोपड़ी में लगी आग मवेशी एवं महिला झुलसी वही घर का सारा सामान जलकर राख
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 03, 2021
- 488 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरा पंचायत के जमुरनी गांव में शनिवार को संजय शर्मा पिता परेश शर्मा की झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वही झोपड़ी में बांधी हुई भैंस एवं एक महिला झुलस गई आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन झोपड़ी एवं झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों की तत्परता से झोपड़ी में बांधी हुई भैस को खोलकर बाहर निकाला गया लेकिन वह आग की लपट से झुलस गयी वही झोंपड़ी में मवेशी एवं सामान बचाने के क्रम मे एक महिला आग की चपेट में आकर झुलस गई जिसका इलाज कर्मनाशा बाजार के एक नीजी क्लिनिक में कराया गया इस संबंध मे पुछे जाने पर हल्का कर्मचारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की जमुरनी गाँव में आग लगी थी सरकार की तरफ से जो भी सहायता मिलती है उसे दिलाया जाएगा।
रिपोर्टर