
फाइनल मैच में महुअर ने बिहार इलेवन को 1-0 से हरा शिल्ड पर जमाया कब्जा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 04, 2021
- 714 views
मैन ऑफ द टूर्नामेंट बिहार इलेवन के खिलाड़ी उत्तम कुमार को दिया गया
पहला गोल करने पर जदयू नेता के तरफ से 11000 रुपया की प्रोत्साहन राशि दी गई
कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ हाई स्कूल के मैदान में आदर्श नवयुवक संघ द्वारा संचालित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिहार इलेवन बनाम महुअर के बीच खेला गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन सिंह सहित प्रखण्ड के सभी पैक्स अध्यक्ष मैदान में उपस्थित हुए।मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ वही राष्ट्रगान होने के बाद पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के साथ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया। वही मैच शुरू होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ीयों ने काफी रोमांचक मैच खेला। महुअर की टीम ने रोमांचक मैच खेलते हुए बिहार इलेवन की टीम को एक गोल किया। जबकि जदयू के नेता सत्य प्रकाश तिवारी ने मैच शुरू होने से पहले ही घोषणा किए थे कि जो टीम पहले 0-1 से बढ़त बनाएगी उस टीम को मेरी ओर से 11000 रुपए की राशि दी जाएगी और उन्होंने साथ-साथ यह भी कहा था कि जो टीम बढ़त किए हुए गोल को उतारेगी उसको भी मेरे तरफ से 11000 रूपये की राशि दी जाएगी हालांकि शानदार मैच खेलते हुए महूअर की टीम ने बिहार इलेवन की टीम को 1- 0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया वहीं महुअर की टीम के तरफ से 11 नम्बर जर्सी रंजीत को गोल करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया और जदयू नेता सत्य प्रकाश तिवारी ने 11000 रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया ।मैच का आंखों देखा हाल जमुना सिंह राठौर,विनोद सिंह,भूपेंद्र सिंह, तथा मैच का निर्णायक भोला सिंह लाइन मैन विमलेश सिंह,संदीप तिवारी एवं तीसरे निर्णायक की भूमिका कमलाकर तिवारी ने निभाया। मौके पर,राणा प्रताप सिंह,रघुवंश सिंह संचालन की भूमिका में रहे विक्की सिंह संतोष तिवारी काशी सिंह सुशील चौधरी अभिषेक सिंह और पैक्स अध्यक्ष लोहा चौधरी, सतेंद्र सिंह,राजू सिंह,गुरुचरण चौधरी,रूपेश चौधरी,डॉ संजय सिंह,रवि सिंह यादव सहित हजारों दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
रिपोर्टर