सुरियांवा पुर्व थानाध्यक्ष को त्तकाल जाचं कर उचित कार्यवाही करने का दिया निदेँश

भदोही- सुरियावां थाना क्षेत्र के पत्रकार दिनेश यादव के ऊपर सुरियावां थानाध्यक्ष ने फजीँ मुकदमा दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में मानवाधिकार आयोग ने  विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन उक्त प्रकणर मे कोई  कार्य वाही नही हुआ। तब पत्रकार ने आक्रोश व्याप्त किया। पत्रकार ने तब जाकर मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की टीम ने भदोही पुलिस अधीक्षक को तत्काल आदेश किया कि जनपद के सुरियावां थानाध्यक्ष को जांच कर उजित कार्य वाही कि मांग किया। वाह रे पुलिस प्रसाशन सारी कानून ताख पर रखकर उडा रहे हैं धज्जियां । बताया जाता हैं कि जब पुलिस पत्रकार के साथ दुरव्यवहार करती हैं तो पुलिस जनता के साथ कैसा व्यवहार करतीं होगी । ये तो अनुमान लगाया जा सकता है । यही हाल है पुलिसकर्मियों का हर वक्त वर्दी का धैस जमाते हैं।

कब सुधरेगी पुलिस प्रसाशन

पत्रकार और पुलिस का रिश्ता तो दामन और चोली का होता है तो आखिरकार पुलिस पत्रकार के ही ऊपर क्यो उगली उठातीं हैं। वाह रे पुलिसकर्मी थोडा शर्म करो। कि पत्रकार तो चौथा स्तंभ होता हैं जिससे कोई राजनीतिक का लेना लादना नहीं है वह तो अपनी जान को जोखम मे डालकर खबर को प्रकाशित करता है। चाहे धूप हो या तूफान हो वह निःशुक खबर को कवरेज कर के देता हैं। तभी खबर प्रकाशित होता है । पत्रकार दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा ने समाज सेवी हैं जो पत्रकारिता के साथ साथ गरीबों के मसीहा यानी मददगार है। सुत्रों के अनुसार मिली जानकारी कि दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा जी किसानों, नौजवान, छात्रों कि हितैषी के लिए रात दिन लेगें रहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट