खंडहर नुमा गरीब का घर गिरा गृहस्वामी घायल

कौशाम्बी ।। चायल ब्लॉक के चौराडीह कठरा गाँव में सोमवार की रात 10 बजे सुशील कुमार सरोज पुत्र राम सुरेमन का कच्चा टूटा फूटा खंडहर नुमा घर गिर गया है घर गिर जाने से उसके सिर में गम्भीर चोट लग गयी है घायल को इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है गरीब के घर गिरने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना की धांधली उजागर हुई है बीते सात वर्षों में यदि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को मिला होता तो गरीब का घर भी पक्का होता और उसका घर गिरने से उसके घायल होने की वजह ना बनती गृहस्वामी अपने खंडहर नुमा घर में अपनी पत्नी मीना देबी पुत्र सुशील 10 वर्ष मनुज 8 वर्ष सन्त 6 वर्ष अंकुश 4 वर्ष और अंश 2 वर्ष के साथ सोमवार की रात सो रहा था इसी बीच अचानक उसका खंडहर नुमा घर भरभराकर गिर गया है जिससे गृहस्वामी घायल हो गया है हादसे की जानकारी मिलने के बाद गरीब के हाल-चाल लेने राजस्व टीम घटनास्थल नहीं पहुंची है 

केंद्र प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन सच्चाई इससे विपरीत है बीपीएल सूची में नाम ना होने का हवाला देकर तमाम गरीब लोगों को आवास योजना से अधिकारी वंचित कर रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना अधिकारियों की मेहरबानी बन गई है और जिसे अधिकारी चाहते हैं उसका आवास स्वीकृत होता है भाजपा सरकार में भी प्रधानमंत्री आवास योजना असली हकदार तक नहीं पहुंचती दिखाई पड़ रही है असली हकदार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला होता तो सुशील कुमार सरोज का घर भी पक्का बन गया होता और इस हादसे का शिकार उसे ना होना पड़ता इस हादसे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है और यदि प्रधानमंत्री आवास योजना की धांधली और आपात्रों को आवास उपलब्ध करा कर सरकारी धन का गलत उपयोग किए जाने के मामले में शासन स्तर से जांच हुई तो तमाम जिम्मेदारों का जेल जाना तय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट