पूर्व सांसद के निधन पर अग्रहरि सभा ने व्यक्त किया दुख

प्रयागराज ।। उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि के नेतृत्व में पूर्व सांसद के निधन पर होटल अजय इंटरनेशनल प्रयागराज में शोक संवेदना व्यक्त किया गया , अपने उदबोधन में रमेश अग्रहरि ने कहाकि सन 1984 से बाँदा संसदीय से निर्दलीय सांसद के चुनाव लड़ कर श्यामाचरण गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में व्यापारियों की आवाज को बुलंद कर लोकसभा सांसद बनकर राजनीतिक पहचान दिलाई आज एक युग का आज अन्त हुआ । 

गुप्ता ने प्रमुख उद्योगपतियो में अपना नाम दर्ज किया श्याम बीड़ी के निर्माता के नाम से पूरे देश मे अपने ब्रांड को फैलाया और हज़ारो लोगो को रोजगार मुहैया कराने का काम किया राजनीतिक जीवन मे उनकी बेदाग छवि रही वह निर्भीकता से व्यपारियो, शोषित लोगो की बात रखते थे उनके समर्थकों व शुभचिंतको के साथ कोई अन्याय या दुर्व्यवहार करने की कोशिश किया तो उससे भी टकराने में वह पीछे नही रहते थे 

ऐसे ईमानदार बेदाग छवि के उद्यमी नेता की असमय निधन पर आज जनता व्यापारी परिवार के लोग शोक में डूबे हुए है रमेश अग्रहरि ने कहा कि अब हमारी नुमाइन्दगी करने वाला ऐसा न्याय के प्रतीक निर्भीक नेता हमारे बीच नही रहे जिनके पिता 35 वर्ष तक ब्लॉक प्रमुख रहे हो बुंदेलखंड से प्रयागराज तक का राजनीतिक सफर तय करने वाले नेता को पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव में उतार दिया तो वह लड़ने में पीछे नही रहते थे बडे मजबूती से वह चुनाव लड़ते थे और अपने समर्थकों का संरक्षण और सुरक्षा करते थे ,ऐसे नेता की क्षतिपूर्ति नही हो सकती ।

समाज के सभी पदाधिकारियों ने शोक संवेदना में शामिल होकर दुःख प्रकट किया और प्रार्थना किया कि ऐसे महान आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान दे शोक संवेदना व्यक्त करने वाले में मुख्य रूप से ,रामजी अग्रहरि (राष्ट्रीय संरक्षक ) रमेश अग्रहरि (प्रदेश अध्यक्ष) मानिक चंद्र अग्रहरि (संपादक) शंकर लाल अग्रहरि (केंद्रीय उपाध्य्क्ष) सुरेश अग्रहरि (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्य्क्ष ) श्याम बाबू अग्रहरि (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) लवकुश अग्रहरि (केंद्रीय संगठन मंत्री) ओम प्रकाश अग्रहरि (जिला अध्य्क्ष प्रयागराज) विकास अग्रहरि (केंद्रीय संगठन मंत्री) सुरेश अग्रहरि (केंद्रीय संगठन मंत्री) विशाल अग्रहरि (केंद्रीय संगठन मंत्री) राजकुमार अग्रहरि (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सूर्यबली अग्रहरि (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) संदीप अग्रहरि गौरव अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट