संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में सुविधाओं को देने हेतु तैयारी पूर्ण करने का निर्देश
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 13, 2021
- 225 views
कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह कि रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। आज जिला पदाधिकारी कैमूर एव पुलिस अधीक्षक कैमूर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुक्त पटना प्रमंडल पटना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे हैं प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी गई । आयुक्त महोदय द्वारा टेस्टिंग को बढाने हेतु निर्देशित किया गया । वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने का निर्देश आयुक्त महोदय के द्वारा दिया गया । विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप अन्य राज्यों से आने वाले ट्रेन यात्रियों की कोविड-19 जांच स्टेशन पर किए जाने की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में सुविधाओं को देने हेतु तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आने वाले पर्व चैती छठ एवं राम नवमी के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया । बताया गया कि पूर्व में ही राज्य सरकार के द्वारा सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है, इसके लिए जिला शांति समिति की बैठक कर शांति समिति के सदस्य गणों के माध्यम से आम जनों के बीच यह सूचना देने को भी कहा गया कि कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सभी तरह के सार्वजनिक समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है, अतः सभी लोगों से अनुरोध है कि सभी लोग पर्व त्यौहार अपने घरों में ही संपादित करें।
रिपोर्टर