बालाहेड़ा में शादी के दो आयोजकों पर प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का लगा जुर्माना

जीरापुर ll कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जीरापुर तहसील अंतर्गत बालाहेड़ा के बद्रीलाल दांगी और रामचंद्र दांगी को अपनी पुत्री के विवाह कार्यक्रम में निर्धारित संख्या 50 से अधिक लोगों को शामिल करने के कारण विवाह स्थल पर ही जुर्माना भरना पड़ा है । यह कार्रवाई कोरोना संक्रमण  के फैलाव को रोकने लगे प्रतिबंधों के उल्लंघन करने पर उक्त दोनों आयोजकों के विरुद्ध तहसीलदार जीरापुर द्वारा  की  गई ।       

इस संबंध में तहसीलदार जीरापुर से अरविंद दिवाकर ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिंह द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए विवाह आयोजनों में 50 से अधिक लोगों के शामिल करना प्रतिबंधित किया गया है । उक्त प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर बलहेड़ा में  विवाह कार्यक्रम के आयोजक बद्रीलाल दांगी एवं रामचंद्र दांगी के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई है । साथ ही उक्त विवाह समारोह में शामिल सभी व्यक्तियों को कोरोना वायरस बचने हेतु सामाजिक दूरी बनानेए चेहरे को मास्क से ढकने ए हाथ साबुन पानी से या सैनिटाइजर से साफ रखने एवं 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की आवश्यक रूप से लगवाए जाने की समझाइश भी दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट