सपा ने बैठक कर शासन और प्रशासन से तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने का किया मांग

भदोही ।। समाजवादी पार्टी के विधानसभा भदोही कैंप कार्यालय पर शनिवार  को हुई एक आवश्यक बैठक में कोरोना संक्रमण के चलते तेजी से जद में आ रहे लोगों के बचाव और राहत कार्य में शासन और प्रशासन की लापरवाही पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। 

बैठक में पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी का जो भयानक दौर शुरू हुआ है, उसके चलते पूरे जन मानस में कोहराम और त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। कोरोना से संक्रमित मरीजों से लेकर स्वांस रोग से पीड़ित लोगों को अस्पतालों में शासन की ओर से जो आवश्यक सुविधा और दवाइयां मिलनी चाहिए, वह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कहा कि हद तो यह है कि इस महामारी से प्रभावित लोगों के बचाव को लेकर सबसे बड़ी जरूरतों में शामिल आक्सीजन, दवा और बेड का सही मायने में अस्पतालों में क्या इंतजाम है, यह भी जानकारी विभाग नहीं दे पा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि महामारी के चलते अकेले भदोही नगर में प्रतिदिन इधर कुछ दिनों के बीच 08 से 10 मरीज की आवश्यक दवा और आक्सीजन के अभाव में मौत हो रही है। कहा कि सरकार का काम जनता के हीत और आवश्यक जरूरतों को हर किमत पर मुहैया कराने का होता है। लेकिन उस पर यह सरकार सफल साबित नहीं हो पा रही है। इस तरह से लोगो को इस महामारी के प्रकोप से कैसे बचाय जाय, आज यह सबसे बडी चिंता का विषय बना हुआ है। कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि वह भदोही जनपद में कोविड के लिए बने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा और आक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध कराये, साथ ही यदि अस्पताल में जगह कम पड़ रही है, तो बीते वर्ष की तरह कार्पेट एक्सपो मार्ट को अस्थाई तौर पर अस्पताल का रूप दिया जाय। वहीं स्वांस से पीड़ित जो मरीज है, उन्हें अस्पताल में तत्काल भर्ती कर चिकित्सकीय उपचार शुरू किया जाय। यदि कोई जांच जरूरी है तो वह होता रहेगा। लेकिन भर्ती किया जाना सबसे अधिक जरूरी है। बैठक में रामजस यादव, शोभनाथ यादव, पन्ना लाल यादव, अमृत लाल यादव एडवोकेट, घनश्याम गुप्ता, राजकुमार यादव, विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट