अज्ञात महिला ने तीन बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, नही हुई शवो की शिनाख्त

अझुवा कौशाम्बी ।। सैनी कोतवाली क्षेत्र के साढो ग्राम सभा के मजरे अहिरन के पुरवा के सामने मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे एक महिला और तीन बच्चों के शव मिले हैं जिन्हें मौके पर पहुंचे जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है

जानकारी के अनुसार साढो ग्राम सभा के मजरे अहिरन के पुरवा जो रेलवे ट्रैक से चंद कदम की दूरी पर है साढो और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला मार्ग के सामने मंगलवार को दोपहर  ग्राम सभा सेलरहा निवासी महिला पूजा देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी वीरेंद्र सरोज ,पुत्र मनीष 7 वर्षीय बालक,5 वर्षीय अनिकेत बालक और लगभग 3 वर्ष की रितिका बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया रेलवे ड्राइवर की सूचना पर जीआरपी के अशोक कुमार यादव गामा सिंह यादव और सैनी कोतवाली अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर नव निर्वाचित प्रधान अंकित मिश्र सहित मौके पर मौजूद तमाम लोगो से शिनाख्त का प्रयास करवाया जिसकी शिनाख्त सेलरहा पश्चिम निवासी  उसके पति वीरेंद्र सरोज ने अपनी पत्नी बेटा बेटी के रूप में की है उसके मुताबिक महिला का मायका सांखा है बड़े पुत्र के ऊपर कुछ ऊपरी साया था जिसके लिए सयारा के मजार गयी थी!!अब सवाल उठता है कि सांखा जाने वाली महिला अलग रास्ते से क्यों जा रही थी!जो भी हो ! पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया 

वहीं रेलवे पेट्रोलिंग मैन ने बताया कि यह महिला बहुत देर से ट्रैक के पास बच्चों को लेकर खड़ी थी उसने पूंछा की कहाँ जाओगी तो महिला ने बताया रेलवे उस पार बरइन के पुरवा जाना है एक बकरी चराने वाला अनिल कुमार पासवान ने बताया कि यह महिला बड़ी देर से खड़ी थी ।


कुछ घंटे बाद पता चला कि महिला बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई है जिससे बच्चे और महिला के शव छिन्न भिन्न हो गए शव खम्भा नम्बर 886/15/17/19 बड़ी दूर तक शव घिसट गए थे मृतक लोगों के हाथ कही और पैर कही दूर दूर तक छिटक गए है!!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट