400 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया अभियुक्त, टेवा चौकी इंचार्ज ने भेजा जेल

कौशाम्बी ।। जानकारी के अनुसार  5 की रात्रि को चौकी इंचार्ज इन्द्रकांत यादव पॉलिटेक्निक कालेज टेवा के पास वाहन चेकिंग कररहे थे।तभी वहां संदिग्ध ब्यक्ति दिखा जिसे चौकी के पुलिस बल ने रोका।चेकिंग करने पर 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।पूछे जाने पर पकड़ा गया युवक अपना परिचय दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी भौंरी बंशरूप का पुरवा थाना रायपुरा जनपद चित्रकूट के रूप में दिया इस कार्यवाही में उप निरीक्षक इन्द्रकांत यादव, मय हमराह का0 कन्हैया लाल, का0अभिषेख यादव,का0 जितेंद्र उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट