
नब्बे के दशक में बना भिवंडी का विद्युत शवदाह गृह आज तक पड़ा है बंद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2021
- 552 views
भिवंडी।। भिवंडी में कोरोना का कहर बरप रहा है.इस वैश्विक महामारी से आऐ दिन मौतें हो रही है शहर के गौरीपाडा, शिवाजी चौक, कामतघर और कणेरी आदि श्मशान भूमि में चिताऐ निरंतर जल रही है.इन क्षेत्रों में अब घनी बस्ती हो जाने के कारण श्मशान भूमि की राख व धुआँ नागरिकों के घरो तथा आंगन तक पहुँच रहा है.हिन्दू शवदाह गृह के पास बस्तियां बस गयी है जिसके कारण कभी भी अनहोनी होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।.
90 के दशक में बना शिवाजी चौक के पास विद्युत शवदाह गृह उद्घाटन के बाद बंद:
भिवंडी के शिवाजी चौक, श्मशान भूमि में वर्ष 1990 में नगर पालिका प्रशासन ने विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करवाया गया था.जिसमें करोड़ों रुपये खर्च हुआ था किन्तु खाड़ी के किनारे बनें विद्युत शवदाह गृह उदघाटन के बाद बंद पड़ा हुआ है.मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए एक दशक से अपना राह जोह रहा है.वर्ष 2005 में आयी बाढ़ के कारण खाड़ी का पानी इस विद्युत शवदाह गृह को डुबा दिया.जिसके उपरांत यह शवदाह गृह पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।
रिपोर्टर