अखबारों में छपी खबर से लोगों में असमंजस की स्थिति

सीओ ने कहा तरैया में 12:00 बजे तक खुलेंगी दुकाने

सारण से हरिकिशोर सिंह की रिपोर्ट

तरैया,सारण ।। प्रखंड के तरैया बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के समय को लेकर बना असमंजस अब खत्म हो गया। तरैया अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता ने यह स्पष्ट किया कि तरैया में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। ज्ञातव्य हो की बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तरैया बाजार का निरीक्षण करने के बाद एक दैनिक अखबार एवं वेब पोर्टलों पर यह खबर प्रसारित हो गई की शहरी क्षेत्र होने की वजह से तरैया में दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खुलेंगी। लेकिन बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं सारण जिला अधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को देखते हुए लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। गुरुवार को कुछ दुकानें 10:00 बजे ही बंद हो गई, तो कुछ दुकानें 12:00 बजे तक खुली रहीं। इस संबंध में अंचलाधिकारी सुश्री गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार तरैया नगर पंचायत नहीं होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में आता है और ग्रामीण क्षेत्रों के नियमानुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। आगे उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दौरान तरैया बाजार में बढ़ रहे भीड़-भाड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन इसे बहुत संजिदगी से ले रहा है और अब प्रशासन से आंख मिचौली करते हुए चुप चोरी-छिपे चलने वाली दुकानों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। ऐसे समय में कोई व्यक्ति चोरी छुपे दुकानदारी करता है तो वह कानून के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज का भी दुश्मन है जिसे संक्रमण की जरा भी चिंता नहीं है। जहां कहीं भी गलत तरीके से दुकानों को खुला पाया जाएगा या दुकान बंद करके व्यापार करता हुआ पाया जाएगा। वैसी स्थिति में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ दुकानों को सील भी किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट