दो कार से 543 पीस अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती ककरैथ पथ पर नुआवॅ बाजार के पास से पुलिस ने दो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं वहीं शराब लेकर जा रहे तीन शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार तस्कर संकटमोचन तिवारी पिता अंजनी तिवारी,राहुल कुमार पिता प्रदीप शर्मा दोनों ग्राम सकरा थाना डिहरी जिला रोहतास एवं पंकज खरवार पिता राजेंद्र अग्रवाल ग्राम नुआंव थाना दुर्गावती जिला कैमूर के बताए जाते हैं। तीनों शराब तस्कर एक ही गिरोह के बताए जा रहे हैं। ये लोग अलग-अलग दो कार से 534 पीस कुल मिलाकर 238. 92 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर एक ही जगह जा रहे थे। जिन्हें दुर्गावती पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की  ककरैथ दुर्गावती पथ से ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन संख्या UP 70 AM 2618 एवं WB 06A 0870 से काफी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार में लाई जा रही हैं। जिसके बाद पुलिस के द्वारा इनके आने का इंतजार किया जाने लगा। पुलिस के द्वारा उक्त नंबर की कार को आते देख कर उसे रोका गया तो उसमें सवार शराब तस्कर कार छोड़कर भागने की कोशिश  किए जिन्हें  पुलिस के द्वारा दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 500ml का किंगफिशर बियर 429 पीस 180ml का ब्लेंडर प्राइड 46 पीस 375ml का ब्लेंडर प्राइड 20 पीस एवं 180ml का इंपीरियल ब्लू 48 पीस बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा कार सहित तीनों शराब तस्करों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट