वाम नेता डॉ कन्हैया कुमार नें ग्रामीण चिकित्सकों को दिया चिकित्सा संयंत्र

राकेश  यादव की रिपोर्ट

बछवाड़ा ( बेगूसराय) ।। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ कन्हैया कुमार के निर्देश पर सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना से लोगों को बचाने में सहायक कई चिकित्सीय संसाधन मुहैया कराया।वितरण के दौरान सीटू नेत्री सरिता राय,सत्यम कुमार अक्षय कुमार,सूरज कुमार,सत्यम भारद्वाज,आयुष यदुवंशी आदि लोगों ने प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर पंचायत चमथा दो पंचायत,भिखमचक पंचायत,रानी एक पंचायत,रसीदपुर पंचायत आदि जगहों पर जाकर पंचायतों में घूम कर ग्रामीण डॉक्टरों के बीच थर्मल स्कैनर,ऑक्सीमीटर,सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और मास्क का वितरण किया।वितरण के दौरान सीटू नेत्री  ने बताया कि आज जिस प्रकार सरकार अपने संपूर्ण संसाधनों के बावजूद इस महामारी से लड़ने में विफल साबित हो रही है। तब बिना किसी सुरक्षा गारंटी के इस देश के कई ग्रामीण चिकित्सक अपने सीमित संसाधनों में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस विकट प्रस्थिति में जिले के सभी पंचायतों में कॉमरेड कन्हैया कुमार के द्वारा कोरोना के प्राथमिक लक्षणों को ट्रैक करने में सहायक कुछ उपकरणों को ग्रामीण डॉक्टर को उपलब्ध करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस संसाधन से ग्रामीण डॉक्टर गांव घर में घूमकर लोगो का जांच कर इलाज करेंगें।कोरोना वाले व्यक्ति का जो ही लक्षण प्राप्त होगा वैसे व्यक्तियों को जांच करवा उचित सलाह के लिए प्रोत्साहित कर इलाज स्वास्थ्य केंद्र भेजने का काम करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट