भिवंडी शहर के विभिन्न जगहों से पांच मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर से लगातार दो पहिया वाहनों के चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण वाहन चालकों में अपने वाहन को लेकर भय व्याप्त है.बतादें कि एक सप्ताह के भीतर विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों से कुल 05 मोटरसाइकिलें चोरी‌‌ होने की घटना घटित हुई है.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 379 के तहत मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल चोरों की तलाश शुरू किया गया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन के किदवई नगर,जुबेदा चौक,नागांव निवासी मोहम्मद यासीन मोहम्मद इस्माइल खान (25) ने अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक M.H.- 04, HQ - 3165 को घर की गली में पार्क किया था.जिसे अज्ञात चोरों ने 18 मई,मध्य रात्रि के दौरान चोरी कर लिया गया है.खान ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है.शांतिनगर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 16 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक गायकवाड़ कर रहे है।
     
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के गुलमोहर अपार्टमेंट, बंगालपुरा निवासी फिरोज पीर मोहम्मद शेख (38) ने अपनी होंडा कंपनी की साईन मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,KB-1132 को बिल्डिंग के पार्किंग में लाॅक कर खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोरों ने 08,09 मई मध्यरात्रि के दरमियान चोरी कर लिया गया है.पुलिस ने 40 हजार रुपये की मोटरसाइकिल चोरी का‌‌ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस नाईक तडवी कर रहे है।
     
इसी तरह कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत ठाकुर पाडा निवासी महेश कालूराम ठाकरे (34) ने अपने घर के नीचे हिरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,FC-9007 को पार्क किया था. जिसे अज्ञात चोरों ने 18 से 19 मई  मध्यरात्रि के दरमियान चोरी कर लिया गया.पुलिस ने 30 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे है.इसी पुलिस स्टेशन अंर्तगत खाटू श्याम मंदिर के बाहर, ठाकराचा पाडा परिसर से चौधरी कंपाउंड, कामतघर निवासी सत्य नारायण रामदेव शर्मा अपनी 25 हजार रुपये कीमत की बजाज डिस्कव्हर मोटरसाइकिल पार्क किया जिसे भी अज्ञात चोरों ने 23 मई दोपहर के दरमियान चोरी कर लिया गया.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ कर रहे है।
           
इसी प्रकार नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत चंदन बाग कामतघर निवासी विपुल श्याम ओतारी (24) ने अपनी साईन मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,HR-7919 को पार्क किया था.जिसे अज्ञात चोरों ने 23 मई मध्य रात्रि के दरमियान चोरी कर लिया.पुलिस ने 20 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी आगे की जांच पुलिस नाईक सोनगिरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट