प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार को 7 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ रक्तदान

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी/रोहनिया ।। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार को 7 वर्ष पूरे होने पर काशी विद्यापीठ ब्लाक खंड के मिसिरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इसके अलावा आराजी लाइन के विकासखंड क्षेत्र के बढईनी स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिसिन किट के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को दाल तथा घी, आवास प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इसके अलावा रोहनिया विधायक की आवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर हुए प्रसारण मन की बात को सुना गया।

 कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय राज यादव, एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह ,अजय दुबे, रमाशंकर गुप्ता ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट