गांजा लेकर जा रहें दो गांजा तस्करों को मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर भेरिया मोड़ के पास शनिवार के रात्रि में दुर्गावती पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जा रहें दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार तस्कर अछैबर सिंह पिता स्वर्गीय बिहारी सिंह ग्राम फचकरी थाना मेजा जिला इलाहाबाद एवं राजभवन ठाकुर पिता सूरज ठाकुर ग्राम जोकहाई थाना कोरांव जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने प्लास्टिक के बोरा के 8 बंडल से 15 किलो गांजा बरामद किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या एच आर 26 सी डब्ल्यू 8859 से काफी मात्रा में गांजा की खेप लाई जा रही हैं। जिसके बाद दुर्गावती थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ जा रहें थे। कि एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी जिस पर दो लोग सवार थें। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दुर्गावती की तरफ भागने लगें जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। मोटरसाइकिल की जब पुलिस ने तलाशी ली तो 8 प्लास्टिक की बोरी में 15 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस के द्वारा गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ दोनों तस्करों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां  आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट