भिवंडी के महेश पार्क में गणेशोत्सव के अवसर पर हिंदुस्तानी मेला।

भिवंडी में गोकुलनगर स्थित महेश पार्क उत्सव मंडल द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में इस वर्ष हिंदुस्तानी मेले का आयोजन किया गया है । जिसमें सभी प्रदेशों के वेशभूषा में लोग शामिल थे। महेश पार्क उत्सव मंडल द्वारा पिछले 18 वर्षों से गणेशोत्सव का आयोजन करके इस प्रकार के सांस्कृतिक  कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 


जिसमें यहां रहने वाले गुजरात,राजस्थान,पंजाब,बिहार,उत्तरप्रदेश सहित देश के सभी प्रदेशों के लोगों का जुड़ाव रहता है। इस वर्ष गणेशोत्सव के अवसर पर हिंदुस्तानी मेले का आयोजन किया गया है । जिसमें शामिल लोग अपने-अपने प्रदेशों का परिधान पहनकर विभिन्न प्रदेशों के भोजन का आनंद लिया। महेश पार्क के वीरेंद्र सिंघल एवं सुरेंद्र कारुंडिया ने बताया कि इस वर्ष सभी प्रदेशों के ख़ास व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। जिसका आनंद गणेशोत्सव में शामिल सभी लोगों ने लिया।


महेश पार्क उत्सव मंडल द्वारा वृजमोहन तोषनीवाल,हनुमान तोषनीवाल,नंदकिशोर अग्रवाल,वीरेंद्र सिंघल,सुरेंद्र कारुंडिया,राजू अग्रवाल,श्रीधर कोठारी,श्रीनिवास कोठारी ,कैलाश मुंदडा,कैलाश तापड़िया,प्रेम खेतान, हनुमान,जानकी एवं राजू अग्रवाल आदि द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गयाा। गणेशोत्सव एवं इस हिंदुस्तानी मेले को सफल बनाने में मंडल के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट